#5 Everyday speacial । Smart rules of daily life written by Sudhanshu Kumar sah। Last Blog। Skumarindia1।

 #5 Everyday speacial




लाइफ को देखने का नजरिया मेरा कुछ और और तुम्हारा कुछ और पर इसका मतलब ये तो नहीं कि तुम गलत हो या मै सही हु। 

आज मै कुछ ऐसी बातें अपके साथ शेयर करूंगा जो मुझे अपनी लाइफ में बहुत कुछ सिखाती है और जो हमेशा मेरी मदद करती है किसी भी situations में सही कदम बढ़ाने में।
जो आपको औरो से अलग बना देगी।

1. कभी भी तुरंत कोई रिएक्शन या रिप्लाइ मत दो पहले देखो, फिर सुनो , समझो, फिर बोलो।

2.जितना हो सके कम बोलो पर गलत बातो पर चुप भी मत रहो जितना हो सके उसके लिए confidently होकर बोलो घबराओ मत क्यों कि अगर तुम सही हुए तो तो इतिहास रच दोगे और गलत हुए तो एक नई चीज सीख जाओगे। 

3. जितना हो सके खुश रहो और दूसरो को भी रखो खुल के मुस्कुराओ, दूसरो से अपने दर्द को छुपाओ क्यों कि जो तुम्हे नही समझ पाएंगे वो तुम्हारे पीठ पीछे तुमपे हसेंगे। 

4. किसी काम को करने से पहले ही मत डरो या फिर जायदा मत सोचो। मन को शांत करो पहले उस काम को प्लानिंग करो |
✔️अब प्लानिंग करनी कैसे चाहिए ?
1.पेपर और पैन लो
2. पहले ये लिखो की तुम्हे क्या क्या करना होगा या क्या करना है।
3. फिर ये देखो कि तुम्हारे पास टाइम कितना है उस हिसाब से हर टॉपिक को टाइम दो और work करो।

4.most important बात अगर तुम्हारे पास उस काम करने की कोई खास वजह नहीं है तो उसे तुरंत छोड़ दो, क्यों कि तुम कुछ भी कर लो अगर तुम्हारे पास कोई वजह नहीं है तो तुम वो नहीं कर पाओगे। 

✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️

5. दिन कि शुरूआत एक अच्छे सोच और और पॉजिटिव सोच के साथ करे।

6.रोज सुबह जब कुछ समझ में ना आए तो पहले पूरे दिन की प्लानिंग करो जैसे मैंने ऊपर बताया है फिर उसमे जुट जाओ इससे तुम्हे ये पता चल जाएगा कि आगे तुम्हे क्या करना है।

7. जितना हो सके सीखने की कोशिश करे क्यों की आगे अपके पास ऐसी ऐसी oppertunity आयेगी जिसके बाद आप सोचोगे की अगर मैं इसके बारे में जानता तो मैं भी कुछ बोल पाता सबके सामने, इसीलिए सीखते रहो।

8. नई नई चीजों को सीखो | और पता है इससे क्या होगा इससे आप ओरो से अलग बनोगे क्यों कि अगर किसी एक आदमी को किसी चीज के बारे में नॉलेज होती है और सामने वालो के पास अगर वो नॉलेज नहीं है तो सारे लोग उस एक व्यक्ति को  जायदा value देते है।

9. जब भी कोई आपका मजाक उड़ाए तो उसका रिप्लाइ करने से बचें उसको इग्नोर करो। बस खुद में काबिलियत रखे कुछ करने की बाकी उस मजाक का जवाब समय और और आपकी मेहनत दे देगी।

10. अगर कोई काम hard लगे तो उससे स्मार्ट तरीके से करे और उसे पहले आसान बनाए। आसान बनने के लिए उन लोगो कि सहायता ले जो इस दौर से गुजर चुके है पर ध्यान रखे वो आपका हौसला बढ़ाने वाला होना चाहिए। जैसे:- अपने टीचर से, किसी sucessful इंसान से जो आपके सामज में अपके नजर में हो। फिर उस काम के लिए एक परफेक्ट प्लानिंग करे और फिर उसमे जुटे।
 
11. हमेशा एक ड्रेस कोड में रहे क्यों की आज का सामज़ अपको  80-90 % तक सिर्फ आपके कपड़ों से ही आपको जज करता है। इसीलिए हमेशा एक अच्छे ड्रेस कॉड में रहे।

12.किसी नए व्यक्ति से मिलने में हिचकिचाए नहीं । बात की शुरूआत कुछ इस प्रकार करे।
अगर वो आपसे बड़ा हो तो पहलीबार मिलने पर उनके पेर जरूर छूए।
बात की शुरूआत hello  बोल कर कर सकते है फिर उनका हाल चाल पूछे। ज्यादा से  ज्यादा उस आदमी को समझने कि कोशिश करे और उनका interest जिस फील्ड में हो उनसे इस related बाते करने कि कोशिश करे और अपने आप को जायदा show up ना करे। और कुछ अलग तरह कि thinking उसके सामने जरूर से जरूर रखें। ताकि वो person अपके जाने के बाद भी अपके बारे में सोचे।

बोलने में हिचकिचाए नही उसके सामने confident होकर रहे। जितना हो सके उसकी आंखो मे देखकर बात करे,
और हर बात का रिएक्शन अपके फेस पर भी हो चाहिए।

13.कभी भी किसी को इग्नोर ना करे चाहे वो आप से कमजोर ही क्यों ना हो  अपने आप को व्यस्त रखे ,किसी को जायदा समय ना दे। अगर आप किसी को जायदा समय देंगे तो वो आपकी value नहीं देगा । इसीलिए हमेशा उपलब्द ना रहे।

14. जब भी किसी से मिले तो energetic रहे ताकि सामने वाला भी आपमे इंट्रेस ले।
15. लाइफ जितनी मिली है उसको ठीक से समझे रोज सीखे और रोज गिर कर संभालते रहे पर रुके नहीं कल जो हुआ उसे भूल जाए पर उस सीख को याद रखे हर रोज नई उम्मीद के साथ शुरूआत करे।
Most important बात अकेले चलने कि आदत डाले , और अकेलेपन को अपनी ताकत बनाएं।

बस मुझे जितना पता था मैंने अपको बता दिया अपको इससे फॉलो करना है या ऐसे ही पढ़कर छोड़ देना ये अपको दिसाइड करना है। 
ये कुछ ऐसी बाते है जो आपको ऑरो से अलग बनाएगी और दूसरो से जायदा smart ।

तो आशा करता हूं कि आपको हमरी ये ब्लॉग series पसंद आयी होगी। तो इसी के साथ हम इसे समाप्त करते है।
इन टिप्स को अपने सभी दोस्तो मे शेयर जरूर करे और पसंद आया हो तो लाईक कर दे।
#Everyday_speacial_skumarindia1
#Everyday_speacial_Last_Blog

Written by Sudhanshu Kumar sah
Published by Skumarindia1 Blog
 



Post a Comment

0 Comments