#2 Everyday speacial | कोशिश... | Skumarindia1| written by Sudhanshu Kumar sah

#2 Everyday speacial


#2 Everyday speacial कोशिश.. |Skumarindia1


कोशिश कर हल निकलेगा

ज नहीं तो कल निकलेगा

अर्जुन के तीर सा सध
मरुस्थल से भी जल निकलेगा
मेहनत कर पौधों को पानी दे
बंजर जमीन से भी जल निकलेगा
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे
फौलाद का भी बल निकलेगा
जिन्दा रख दिल में उम्मीदों को
गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा
कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा थमा सा चल निकलेगा
 

कोशिश करने वाली की कभी हार नहीं होती ( सोहन प्रसाद द्विवेदी)

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जाकर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


#Everyday_speacial_Skumarindia1
Written by Sudhanshu Kumar sah
Published by Skumarindia1 Blog


Post a Comment

0 Comments